नैनीताल। नैनीताल के युवा होटल व्यवसायी मनमोहन सिंह सामंत की मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । वे तल्लीताल गायत्री निवास में रहते थे । उनकी बाइक आज शायं बल्दियाखान के पास गहरी खाई में गिर गई थी ।
जानकारी के अनुसार वे शाम 5:30 बजे अपनी बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल से हल्द्वानी से नैनीताल अपने घर को आ रहे थे। किन्तु बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए बल्दिया खान के पास गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला और सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल में नैनीताल की विधायक सरिता आर्या, मारुति नंदन शाह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, अमर जगाती, पप्पू कर्नाटक, रमेश रावत आदि लोग पहुंचे हुए हैं।