नैनीताल । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित रौतेला, वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष विशाल वर्मा के नेतृत्व में छात्रों का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला और उन्हें छात्रावासों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा । मोहित रौतेला ने बताया कि डीएसबी परिसर नैनीताल के महिला छात्रावास की टूटी हुई दीवारों की मरमत की जाय एवं छात्रावास का पुनर्निर्माण की मांग की । मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस कार्य को करवा दिया जाएगा । शिष्टमंडल में हरीश राणा शुभम कुमार सहित कई छात्र नेता शामिल थे ।