नैनीताल कलक्ट्रेट पहुंचे कई ब्लॉक प्रमुख,प्रधान व बी. डी. सी. सदस्य ।
नैनीताल । त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने सोमवार को जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर “एक राज्य, एक पंचायत चुनाव” कराने की माग की । पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि कोविड काल में वर्तमान पंचायत के दो वर्ष बिना किसी बैठक व बजट के बर्बाद हुए थे । इसलिये राज्य में पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाकर हरिद्वार जिले के साथ ही पंचायत चुनाव कराए जाएं ।
ज्ञापन की प्रति राज्य के पंचायत निदेशक को भी भेजी गई है । जिसमे एक हफ्ते के भीतर पंचायत संगठन को वार्ता के लिये बुलाये जाने की मांग की है । साथ ही एक हफ्ते के भीतर यह वार्ता न होने पर देहरादून कूच की धमकी दी गई है ।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि चुने हुए प्रतिनिधियों का ही प्रशासक के रूप में ही कार्यकाल बढ़ाया जाए । कुछ राज्यों ने इस आशय के अध्यादेश पास किये हैं ।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक प्रमुख भीमताल डाo हरीश सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख धारी आशा रानी, ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ पुष्पा नेगी,ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी रुपा आर्य,ज्येष्ठ प्रमुख धारी संजय सिंह बिष्ट जिला नैनीताल के समस्त ब्लॉक के ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ढि जनप्रतिनिधि शामिल थे ।