नैनीताल । जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कांग्रेसजनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कैंची धाम में लग रहे जाम से पर्वतीय क्षेत्र के यात्रियों को हो रही परेशानी का समाधान करने की मांग की । कांग्रेस ने जिलाधिकारी को कई अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को आवाजाही करने वालों के लिये समय-समय पर पुलिस प्रशासन के द्वारा ट्रैफिक प्लान बनाकर उसमें बदलाव किये जाने के कारण यात्रियों, व्यापारियों, छात्रों को प्रतिदिन कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। जिससे जनता को आर्थिक नुकसान के साथ साथ समय भी व्यर्थ हो रहा है। कैंची धाम मन्दिर में श्रद्धालुओं की निरन्तर बढ़ती भीड से लग रहे जाम को कम करने हेतु उचित कदम नहीं उठाए गये तो समस्या विकराल रूप ले लेगी। इसलिये जिलाधिकारी अपनी निगरानी में भूवैज्ञानिकों, इंजीनियरों, प्रशासनिक अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय कमेटी बनाकर शीघ्र समस्या का हल निकालें ।
ज्ञापन में शहरी क्षेत्रों में नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्र में बरसात में नहरों, नालियों, गलियों की समुचित सफाई न होने के कारण लोगों के घरों में दूषित पानी व मलवा भर रहा है और तो और लोगों का सडक पर चलना भी दूभर हो गया है जबकि प्रतिवर्ष नालियों व नहरों की सफाई के लिये नगर निगमों द्वारा करोडों की धनराशि व्यय की जा रही है। नहरों, नालियों से निकाला गया कचरा विभागीय कर्मचारियों के द्वारा वहीं पर इकट्ठा कर छोङ दिया जाता है। जो पुनः बरसात में उन्ही नालियों मैं चला जाता है। इस बात की मॉनिटरिंग करने वाला कोई नहीं है। जिस पर रोक लगाई जाय ।
कांग्रेस ने बाघ,लैपर्ड के बढ़ते हमलों व सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के लिये दीर्घकालीन योजना बनाने, हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण की धीमी गति को तेज करने,सड़क किनारे जिन पेड़ों की जड़ें खोखली की गई हैं उन्हें तुरंत हटाने, जिले के हरिनगर गांवों की श्रेणी 4 एन जेड ए की भूमि को श्रेणी-1 की भूमि कर भूमि का मालिकाना हक दिया जाने, वि०ख० रामगढ़ में स्वीकृत उपतहसील को खोले जाने की मांग की गई है ।
ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल पूर्व सांसद डा महेन्द्र सिंह पाल, गोपाल सिंह बिष्ट,कमलेश तिवारी, डा.रमेश पांडे, डा.भावना भट्ट, सरस्वती खेतवाल, रईसा चिश्ती, जीवन कार्की, जगमोहन सिंह चिलवाल,संजय सिंह बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, विमल चौधरी,राजेन्द्र व्यास, सचिन नेगी, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, बंटू आर्य, शार्दुल नेगी,आयुष कुमार, कमल जोशी, दीपक मेहरा, कुंदन बिष्ट, कनक साह,त्रिभुवन फर्त्याल,प्रकाश पांडे, संदीप भैसोड़ा, सतनाम क्षतवाल आदि उपस्थित रहे।