नैनीताल ।
• चिकित्सा स्वास्थ्य एवं सहकारिता, उच्चशिक्षा, विद्यालयी शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ0 धनसिंह रावत जनपद 23 फरवरी (गुरूवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।
• जानकारी देते हुये निजी सचिव आरएस देव ने बताया कि मंत्री श्री धनसिंह रावत 22 फरवरी को देहरादून से ट्रेन द्वारा प्रस्थान कर 23 फरवरी गुरूवार को प्रातः 7 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम पहुचेंगे इसके पश्चात कार द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे नैनीताल पहुचकर नैनीताल में स्थापित स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित नशा मुक्ति से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान रैली में प्रतिभाग करेंगे इसके उपरान्त प्रातः 10 बजे उच्च शिक्षा सेमिनार में प्रतिभाग करेंगे तथा 11ः30 बेस 12ः30 बजे तक राजकीय बालिका इन्टर कालेज नैनीताल में एल0टी0 नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
• डा0 रावत अपराह्न 2ः30 बजे होटल अमरदीप देवलचौड हल्द्वानी में आयोजित आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा सांय 5 बजे सर्किट हाउस काठगोदाम में टीबी उन्मूलन से सम्बन्धित निःक्षय मित्र योजना के सम्बन्ध में आहूत बैठक में प्रतिभाग करेंगे। श्री रावत सायं 8ः10 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन से देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
————————————
मीडिया सेन्टर हल्द्वानी 05946-220184

ALSO READ:  सरकार के नैनीताल में प्रस्तावित चिंतन शिविर का विरोध करने के पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल के वक्तव्य पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया । भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन कार्की ने कहा "पालिकाध्यक्ष" का वक्तव्य है विकास विरोधी ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page