चेतावनी-: आदेश का हर हाल में पालन किया जाय ।

देहरादून । महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा,निदेशक प्रारंभिक  शिक्षा को पत्र लिखकर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की जद में आ रहे कार्मिकों का चयन कर तीन दिन के भीतर आख्या देने को कहा है ।

 

इस आदेश में कहा है कि  शिक्षा मंत्री  द्वारा दिनांक 24 सितम्बर, 2024 को विभागीय समीक्षा बैठक में उक्त पर कार्यवाही न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु शिक्षकों कार्मिकों का चयन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

ALSO READ:  मोहर्रम कमेटी नैनीताल के तत्वाधान में शनिवार शायं मल्लीताल बाजार में निकला जुलूस ।

उन्होंने पुनः निर्देशित किया है कि उक्त प्रावधानानुसार अनिवार्य सेवानिवृत्ति हेतु शिक्षक-कर्मचारियों का चयन कर तीन दिन के अन्दर प्रत्येक जनपद से आख्या उपलब्ध करायें। यदि किसी जनपद में अनिवार्य सेवा निवृत्ति के प्रकरणों की संख्या शून्य हो तो इस आशय का एक प्रमाण पत्र भी तत्काल प्रस्तुत करेंगे। आदेश में चेतावनी देते हुए कहा है कि इस हेतु कोई लापरवाही एवं विलम्ब क्षम्य नहीं है।

ALSO READ:  आदेश-: मुख्य सचिव आनन्दवर्धन ने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए निर्देश । 'क' 'ख' व 'ग' श्रेणी के कर्मचारियों की 'ए सी आर' प्रत्येक माह के अंत तक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश ।

आदेश-

 

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page