नैनीताल । विधायक सरिता आर्या ने गुरुवार को नैनीताल की बाधित हुई दो सड़कों का मौके पर जाकर जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इस काम में तेजी लाने को कहा ।
विधायक ने नैनीताल–पंगूट एवं वीरभट्टी–कृष्णापुर सड़क का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। बारापत्थर क्षेत्र में पंगूट को जाने वाले मार्ग में क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इसे अति शीघ्र पूरा करने एवं स्थानीय लोगों के लिए यातायात सुचारू करने हेतु निर्देशित किया।
कृष्णापुर एवं वीरभट्टी क्षेत्र को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त सड़क को बार-बार नुकसान पहुंचा रहे बरसाती नाले में भू कटाव को रोकने हेतु सिंचाई विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कृष्णापुर को जाने वाले इस मार्ग में जगह-जगह पर हो रहे गड्ढों को भरने हेतु पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित भी किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता के.सक्सेना, भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट , सभासद कैलाश रौतेला , अरविंद पडियार , दयाकिशन पोखरिया , भूपेंद्र सिंह बिष्ट , सलमान भाई, संतोष कुमार, रेखा जोशी, ज्योति गोस्वामी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।