नैनीताल । ऑल इंडिया विमेंस कांफ्रेंस नैनीताल की रविवार को हुई मासिक बैठक में आगामी माह के कार्यक्रमों चर्चा की गई ।
कांफ्रेंस की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इस माह हुए कार्यक्रमों की सफलता पर खुशी व्यक्त की गई । जिसमें मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर में रद्दी कागज से उपयोगी वस्तुओं के निर्माण की कार्यशाला मुख्य थी ।
बैठक में महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली रंगवाली पिछौड़ा जिसमें स्वास्तिक के साथ शुभ चिन्ह बनते हैं, का वर्तमान समय में दुरुपयोग होने व इसका उपयोग फैशन की तरह किये जाने और चिंता व्यक्त की गई । बैठक में अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल उपाध्यक्ष, ममता पांडे सचिव, प्रीति शर्मा उपसचिव, गीता पांडे उप सचिव, मंजू कोटिल्या स्टैंडिंग कमेटी सदस्य, शांति मेहरा संरक्षक, मीनू बुधलाकोटी, डॉ. सरस्वती खेतवाल, नंदिनी पंत, पार्वती मेहरा, अजकी आफरीन, तारा बोरा आदि मौजूद थे ।