नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका चुनाव में 14 हजार से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया है । यहां मत प्रतिशत 55.69 फीसदी रहा है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार भीमताल में 69.62%,
भवाली में 71.04%,
नैनीताल में 55.69%, कालाढुंगी में 82.39% ,लालकुआं में करीब 82 फीसदी मतदान हुआ ।
प्रदेश के जिलों के आंकड़े–: