वीडियो–:नैनीताल । श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित फागोत्सव में गुरुवार को भव्य होली जुलूस का आयोजन हुआ । इस जुलूस में दो क्विंटल से अधिक हर्बल रंगों का उपयोग हुआ । जुलूस में उड़ाए गए रंगों से मल्लीताल की बाजार की सड़कें अबीर,गुलाल से ढक गई थी ।
यह जुलूस अपरान्ह में मल्लीताल रामसेवक सभा से शुरू होकर मल्लीताल बाजार,गोलघर चौराहा, आर्य समाज, गाड़ी पड़ाव चौराहा,जयलाल साह बाजार होते हुए पुनः रामसेवक सभा प्रांगण में पहुंचा ।
होली जुलूस में रामसेवक सभा के सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे । जुलूस में होल्यार होली गायन करते,नाचते,झूमते चल रहे थे ।