नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की पहल पर सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

क्लब की अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी के नेतृत्व में एवं स्वास्थ्य शिविर की संयोजिका जीवंती भट्ट के मार्गदर्शन में क्लब के सदस्यों द्वारा के प्रयासों से स्वास्थ्य शिविर में 300 लोगों ने लाभ उठाया।

स्वास्थ्य परीक्षण हेतु हल्द्वानी से आए सीनियर फिजीशियन डॉक्टर नीलांबर भट्ट, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश पंत, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ विजय पंत, एवं ई एन टी विशेषज्ञ डॉo एच एल कुशवाहा द्वारा लोगों की जांच कर दवाइयां वितरित की एवं स्वास्थ्य परामर्श दिया गया, साथ ही इस अवसर पर विशेषज्ञों की टीम द्वारा शुगर की जांच एवं ब्लड प्रेशर की जांच पूर्णतया निःशुल्क रूप से की गई।

ALSO READ:  सूची- शासन ने हाईकोर्ट में 4 उप महाधिवक्ता,1 स्थायी अधिवक्ता,2 सहायक शासकीय अधिवक्ता व 8 ब्रीफ होल्डर बनाये ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अध्यक्ष मीनू बुधलाकोटी, सचिव रमा भट्ट, संयोजक के रूप में जीवंती भट्ट, ज्योति ढ़ोडीयाल एवं प्रेमा अधिकारी, सह संयोजक के रूप मे निवर्तमान अध्यक्ष रानी साह, निवर्तमान सचिव दीपिका बिनवाल, मीडिया प्रभारी दीपा पांडे, वरिष्ठ सदस्य मंजू बिष्ट आदि ने सभी का आभार प्रकट किया।

क्लब की तरफ से सभी का आभार व्यक्त करते हुए जीवंती भट्ट ने कहा कि आगामी समय में भी क्लब द्वारा ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।

हल्द्वानी से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरोवर नगरी में ऐसे आयोजन एक सराहनीय पहल हैं।

ALSO READ:  जिला पंचायत नैनीताल की वर्तमान बोर्ड की अंतिम बैठक में पुनरीक्षित बजट को मिली मंजूरी ।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान पंजीकरण में हेमा भट्ट, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, आभा साह, विनीता पांडे, खष्टी बिष्ट, आशा पाण्डे, मधुमिता, प्रगति जैन, रेखा पंत, गीता साह, आभा शाह गुड्डन, दीपा रौतेला, कंचन जोशी, रेखा जोशी, संगीता श्रीवास्तव, आशा साह, लीला राज, टूसी साह, सोनू साह, डॉo पल्लवी गहतोड़ी, सरिता त्रिपाठी, गंगा अकोली, आदि द्वारा योगदान दिया गया। शिविर में राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाडी, सामाजिक कार्यकर्ता सरस्वती खेतवाल, संतोष शाह, डाo हिमांशु पांडे आदि विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर सभी को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रमों का संचालन क्लब की मीडिया प्रभारी दीपा पांडे द्वारा किया गया। समापन अवसर पर सभी आगंतुकों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page