नैनीताल । शारदा संघ द्वारा आयोजित  मां शारदा ओपन शतरंज प्रतियोगिता देहरादून के अमित धौंडियाल ने जीती जबकि बरेली के कार्तिक खेतवाल उप विजेता रहे ।

  शारदा संघ भवन में आयोजित हुई इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि नैनीताल की विधायक सरिता आर्य थी । उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित किये ।
प्रतियोगिता को देहरादून के अमित धौंडियाल विजेता व बरेली के कार्तिक खेतवाल उपविजेता बने। नैनीताल के मो मतलूब 5 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहे। हल्द्वानी के ललित लमकोटी 5 अंक के साथ ही चौथे पर, एलआईसी के विवेक अग्रवाल 4.5 अंक के साथ पांचवे ,श्रेयांस साहू 4 अंक लेकर छठे, ,अनिरुद्ध सातवे , हर्षित गुलाटी आठवें, मोहमद हबीब नवें ,संतोष कुमार दसवें, ,दीपक रस्तोगी 11वें,भाव्या अरोड़ा 12वें, ,इकबाल अहमद 13वें, ,नमन सती 14वें ,अरुण पुरोहित 15वें नम्बर पर रहे।सभी खिलाड़ियों को नगद पुरुस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
    विशेष  पुरुस्कारों में अंडर-7 आयु वर्ग में  प्रतीक आर्या विजेता, अनुश्री उपविजेता, अंडर-9 में एकलव्य बिष्ट प्रथम, दिव्यांश मटियाली दूसरे, अंडर-13 में हर्षित राणा प्रथम,कर्णिका पाठक दूसरे, अंडर-14 में तक्षम शाह प्रथम , हर्षित त्रिपाठी द्वितीय, अंडर -15 वर्ग में शुभम पुरोहित प्रथम और रिषभ साहू दूसरे स्थान पर रहे । सभी को ट्राफी प्रदान की गई।अन्य पुरुस्कारों में बेस्ट वरिष्ठ खिलाड़ी बरेली के कांति कुमार गुप्ता और बेस्ट महिला खिलाड़ी का पुरुस्कार एलआईसी  की पूनम दूबे को मिला।
इस मौके पर शारदा संघ  के अध्यक्ष प्रो0 डी एस बिष्ट,महासचिव घनश्यामलाल शाह,चंद लाल शाह, डॉ0मनोज बिष्ट गुड्डू, भाजपा नगर अध्यक्ष आनद बिष्ट, विमला तिवारी,दया किशन पोखरिया, तोषी शाह, विश्वकेतु वैद्य, हंसी रावत,मोहन नेगी ,भरत भट्ट,अनिल कुमार ,नवीन जोशी,मनोज सिंह बिष्ट, आदित्य प्रकाश, तोषित तिवारी समेत अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page