नैनीताल। आपातकाल में जेल जाने पर लोकतंत्र सेनानी घोषित भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं आर एस एस के स्वयंसेवक भुवन चंद हरबोला (82 ) का सोमवार की सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। उनका अपरान्ह में रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट सहित कई अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है ।
स्व. हरबोला अपने पीछे दो पुत्र मानवेंद्र हरबोला, चंद्र हरबोला एवं पुत्री सीमा तथा पत्नी सुशीला हरबोला को छोड़ गए हैं । उनका छोटा पुत्र अमेरिका में रहता है । उनके निधन से भाजपा के समस्त कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में शोक व्याप्त है । उनका माल रोड में उषा मशीन का शो रूम व प्रतिष्ठान है ।
स्व. भुवन चंद हरबोला 1980 में भाजपा से जुडे और जनसंघ से जुडे रहे। 1976-77 में आपातकाल में वे जेल भी गए। उन्हें भाजपा सरकार ने लोकतंत्र सेनानी घोषित किया है ।
श्री हरबोला वर्ष
2010 में नैनीताल जिले के भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे।
उनके पार्थिव शरीर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत व अन्य ने भाजपा का झण्डा चढ़ाया । इस दौरान विधायक सरिता आर्या, वरिष्ठ भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला, जीवंती भट्ट , ज्योति ढौंढ़ियाल, कमलेश ढौंढ़ियाल, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी, सचिन साह,विवेक साह, पूरन मेहरा, प्रमोद सुयाल,दयाकिशन पोखरिया, श्याम सिह बिष्ट, रतन सिह रावत, प्रेम सागर, मनोज जोशी, नितिन कार्की, विक्रम रावत, संतोष शाह,विक्की राठौर,संतोष कुमार,राजीव साह,रचित तिवारी, विश्व केतु वैद्य के अलावा होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे ।