नैनीताल। फ्लैट मैदान को खेल मंत्रालय को दिए जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए स्पष्ट कहा है कि फ्लैट मैदान को किसी भी हालत में खेल विभाग को नहीं दिया जाएगा ।
सोमवार को अपने ऑफिस में सभासदों के साथ विचार विमर्श के बाद पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने कहा कि नगर पालिका बोर्ड चुने जाने के बाद प्रशासन ने पालिका के ईओ और खेल विभाग के बीच अनुबंध कर किया गया। जबकि अनुबंध करने का अधिकार ईओ को नहीं है ।
डॉ. खेतवाल ने कहा कि खेल विभाग फ्लैट में अपना बोर्ड लगाने जा रहा है लेकिन बिना पालिका की अनुमति के बोर्ड नहीं लगाने दिया जाएगा। कहा कि पहले खेल विभाग अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार को संभाल ले ।
पालिका की पहली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास कर स्पष्ट कर दिया गया था कि डीएसए ग्राउंड का संचालन पालिका द्वारा खुद कराया जाएगा । किसी को नहीं दिया जाएगा। लेकिन बोर्ड के प्रस्ताव के बाद भी खेल विभाग द्वारा बिना अनुमति के इस ग्राउंड में खेल गतिविधियों के लिये शर्तें तय की हैं । जो कि अवैध है ।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जबरन फ्लैट मैदान में कब्जा करने की कोशिश हुई तो नगर पालिका कड़ा विरोध करेगी । उन्होंने कहा कि यदि जबरन ऐसा हुआ तो पालिका बोर्ड 24 से 26 मार्च तक ए टी आई, में होने वाले सरकार की उच्च स्तरीय बैठक का विरोध करेगी । जिसमे अन्य संगठनों का भी सहयोग लिया जाएगा ।
ज्ञात रहे कि फ्लैट मैदान जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में खेल विभाग को फ्लैट मैदान दिया गया है ।
पालिकाध्यक्ष के साथ बैठक में गीता उप्रेती, गजाला कमाल, लता दफोटी, शीतल कटियार, जितेंद्र पांडे जीनू, मनोज साह जगाती, भगवत रावत, अंकित चंद्रा, सुरेंद्र कुमार, रमेश प्रसाद, राकेश पवार आदि मौजूद थे।