नैनीताल । मनोरा वन रेंज के रेंजर मुकुल कुमार शर्मा के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने एक ट्रक में बिना कागजात के ले जाए जा रहे 360 टिन अवैध लीसा पकड़ा है । जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है । लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया ।
मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वन विभाग की टीम शाम को रानीबाग में चैकिंग करने लगी। चैकिंग के दौरान टीम ने यूके 04 सीए- 4368 संख्या का एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने ट्रक नहीं रोका । पीछा करने पर चालक ट्रक को काठगोदाम हाइडिल गेट के अंदर छोड़ छोडक़र भाग गया । ट्रक की तलाशी लेने पर काली पालीथीन से ढककर ले जाया जा रहा 360 टिन लीसा बरामद हुआ जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले । जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए आंकी गई है।
टीम में मनोरा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकुल कुमार शर्मा समेत वन दरोगा राजेंद्र जोशी, फॉरेस्टर राजू जोशी तथा त्रिवेन्द्र शामिल थे ।
विभाग ने ट्रक और लीसा अपने कब्जे में ले लिया है।