नैनीताल । नेशनल डिजिटल सर्किट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रसिद्ध छायाकार पद्मश्री अनूप साह व बृजमोहन जोशी को बारह-बारह अवार्ड मिले हैं ।
नेशनल डिजिटल सर्किट फोटोग्राफी प्रतियोगिता, 2021 का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफी काउंसिल, नई दिल्ली द्वारा देश के विभिन्न राज्यों – नई दिल्ली, बंगलौर, गुवाहाटी, इन्दौर, जोधपुर, विजयवाड़ा व बरेली में किया गया था। प्रतियोगिता के निर्णायक देश के सात प्रसिद्ध छायाकार थे। कोविड-19 के कारण प्रतियोगिता के परिणाम आने मे काफी विलंब हुआ।इस प्रतियोगिता का कैटलॉग तथा पुरुस्कार 17 अप्रैल 2023 को डाक द्वारा प्राप्त हुए।
आई आई पी सी नई दिल्ली के अध्यक्ष व प्रसिद्ध छायाकार असीम शर्मा ने बतलाया कि इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 55 फोटोग्राफरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्वेत श्याम, रंगीन, प्रकृति चित्रण, यात्रा वृत्तांत, जर्नलिज्म, फैशन व विज्ञापन 6 विषय थे ।कुल 753 फोटोग्राफ प्राप्त हुऐ।इस प्रतियोगिता में नैनीताल के प्रसिद्ध छायाकार पद्मश्री अनुप साह और बृजमोहन जोशी को उपरोक्त प्रतियोगिता में व्यक्तिगत रुप से बारह-बारह अवार्ड मिले तथा उपरोक्त फोटो प्रदर्शनी में साह और जोशी के 80 से अधिक फोटोग्राफ स्वीकृत होकर फोटो प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये ।
आई आई पी सी नई दिल्ली देश में फोटोग्राफी से संबंधित एकमात्र ऐसी संस्था है जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है और सदस्य फोटोग्राफरों की उपलब्धियों का पूरा रिकॉर्ड रखती है व उसी के आधार पर छायाकारों को ग्रेडिंग प्रदान की जाती है वर्तमान में साह व जोशी डायमंड ग्रेडिंग अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं तथा उपरोक्त फोटोग्राफी प्रतियोगिताओ में सैकड़ों व्यक्तिगत अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।