नैनीताल । नगर के वार्ड नंबर दो (शेर का डांडा) में निर्दलीय प्रत्याशी अंकित चंद्रा ने सर्वाधिक 312 मत पाकर विजय हासिल की।
इस वार्ड के अन्य प्रत्याशियों मेें भाजपा समर्पित प्रत्याशी प्रदीप कुमार को 306 मत मिले । अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों क्रमश: अनुराग चंद्र को 101, नीरज कुमार (निक्कू) को 55 ,निवर्तमान सभासद सुरेश चंद्र को 191 मत हासिल हुए।
 इस वार्ड में कुल 1955 मतदाता थे जिसमें से विधिमान्य मतों की कुल संख्या 966 रही ।

 एक मत नोटा को मिला ।  रद्द मतों की कुल संख्या 28 रही । वहीं इस वार्ड में कुल 994 मत पड़े थे।
                                                     
                     

