अध्यक्ष व सभासदों की अलग अलग पत्रकार वार्ता । शहर में हो रही है इस विवाद की गली गली चर्चा ।

नैनीताल । नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों के बीच जारी मनमुटाव थमने के बजाय और बढ़ गया है । शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल व सभासदों ने अलग अलग पत्रकार वार्ता कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए ।

 पालिकाध्यक्ष ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता करने के बजाय मल्लीताल फ्लैट स्थित रेस्टोरेंट में व सभासदों ने डी एस ए कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता की । जिसमें सभी सभासद मौजूद रहे ।
   पालिकाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में कहा कि विगत दिवस उन्होंने प्रेस को बयान नहीं दिया । क्योंकि वे इस मुद्दे को नगर पालिका परिवार का मामला मान रही थी । लेकिन सभासदों ने उन पर झूठा आरोप लगाया । इस कारण आज उन्हें पत्रकार वार्ता करनी पड़ी है ।
  उन्होंने बताया कि वर्तमान हालात में बोर्ड बैठक नहीं हो सकती इसलिये उन्होंने बैठक स्थगित कर दी है । उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद उन्हें फेल करने पर तुले हैं । ऐसे में काम होना मुश्किल है । लेकिन मैं डरूँगी नहीं और न ही दबाव में आएंगी । मैंने शहर को ठीक करने के लिये चुनाव लड़ा है और जनता ने जिस उम्मीद के साथ इस पद पर बैठाया है उस पर खरा उतरूंगी। पालिकाध्यक्ष डॉ. खेतवाल ने कहा कि यदि वे जाएंगी (अर्थात उन्हें पद छोड़ना पड़ा) तो ये सभासद भी जाएंगे ।
  कहा कि विगत दिवस सभासदों ने पालिकाध्यक्ष ऑफिस के शीशे तोड़े, पालिका सम्पत्ति व अपनी सुरक्षा के लिये उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी थी । कहा कि उनके कक्ष में ऑडिट नहीं हो रहा था । बल्कि ऑडिट कर रहे लोग शिष्टाचार के तहत उनसे मिलने आये थे और कुछ देर के लिये दरवाजा बंद किया था लेकिन एक सभासद ने धक्का देकर दरवाजा खोला था । जो गलत था । उन्होंने पालिका की वर्तमान वित्तीय स्थिति व इससे उबरने के लिये शासन स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी ।
  दूसरी ओर पालिका के सभी 15 सभासदों ने एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि उन्हें अपने वार्ड की समस्याओं के सम्बंध में पालिका कार्यालय आना पड़ता है । जनता ने उन्हें भी चुनकर भेजा है । कई लोग दूसरी व तीसरी बार जीतकर आये हैं । चुनी हुई बोर्ड में सभासदों की गरिमा है उनके साथ अनुचित व्यवहार उचित नहीं है । उन्होंने पुनः पालिकाध्यक्ष के व्यवहार पर रोष व्यक्त किया । कहा कि उन्हें चुनाव जीतकर आये एक साल होने को है लेकिन इस अवधि में वे अपने वार्ड में कोई भी काम नहीं करा पाए हैं । उन्होंने पालिकाध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक स्थगित करने को गलत बताते हुये इस पर पुनर्विचार करने को कहा । बताया कि इससे पहले भी बोर्ड बैठक 2-3 बार स्थगित कर दी गई है ।
 सभासदों ने बताया कि वे अपनी समस्या के सम्बंध में अब मौखिक रूप से पालिकाध्यक्ष या ई ओ, के समक्ष नहीं रखेंगे । जिसे लिखित में दिया जाएगा और निश्चित समय मे समस्या का समाधान न होने पर जनता के साथ मिलकर सड़कों में विरोध प्रदर्शन होगा ।
  सभासदों की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व पालिकाध्यक्ष व सभासद मुकेश जोशी, सपना बिष्ट,गजाला कमाल,भगवत रावत,मनोज साह जगाती, जितेंद्र पांडे,लता दफौटी,पूरन बिष्ट,राकेश पवार, अंकित चन्द्रा, बाबूलाल,गीता उप्रेती,काजल आर्या,राकेश प्रसाद, शीतल कटियार शामिल थे ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page