नैनीताल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए के अड्डे पर छापेमारी की है। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 13 जुआरी गिरफ्तार किए हैं। मौके से साढ़े चार लाख रुपए से अधिक की धनराशि बरामद की गई है।

 

पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जगदीश चन्द्र, एसपी काइम ट्रैफिक नैनीताल के मार्गदर्शन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी भवाली के पर्यवेक्षण में संजीत कुमार राठौड थानाध्यक्ष भीमताल के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा आज भीमताल बाईपास रोड स्थित एक निजी टेंट हाउस परिसर में जुआ खेलते हुए 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना भीमताल में धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया एवं पकडे गये व्यक्तियों से 4,51,500 रुपये की धनराशि बरामद* की गयी।

ALSO READ:  नैनीताल जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध मौत । पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।

 

गिरफ्तार जुआरियों मैं संजय सिंह पुत्र किशन सिंह, बृजमोहन पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह, सदीप सिंह पुत्र नन्दन सिंह, गौरव पुत्र विपिन चंद्र, घनश्याम पुत्र घनानन्द, पंकज कुमार पुत्र नन्द किशोर, धीरज पुत्र वंशीधर, हिम्मत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, अंकित पुत्र सुन्दर लाल, मोनू पाण्डे पुत्र जगदीश चन्द्र, साहिल रायत, कुन्दन सिंह पुत्र कुवंर सिंह, प्रदीप पुत्र जीवन चन्द्र निवासी भीमताल जिला नैनीताल शामिल हैं।

ALSO READ:  शारदीय नवरात्र-: माँ दुर्गा का छठा स्वरूप माँ कात्यानी । पूजा मुहूर्त एवं विधि ।

 

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीत कुमार राठौड, उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, आपर उपनिरीक्षक गणेश सिंह राणा,कांस्टेबल ललित आगरी, विरेन्द्र सिंह, जगजीत सिंह शामिल थे।

Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page