नैनीताल ।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनाताल डॉ0 पंकज भट्ट के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा की जा रही सघन जांच में गुरुवार को लालकुंआ में 262 ग्राम स्मैक बरामद की गई है । जिसकी कीमत 26 लाख रुपये बताई जा रही है ।
हरबंश सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी व  शान्तुन पाराशर, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में आज  सजंय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं एंव प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल के नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत मुखविर  की सूचना पर कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम के द्वारा सुभाषनगर बैरियर लालकुऑ पर चैकिंग के दौरान 01 व्यक्ति आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-35 के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

ALSO READ:  उत्तराखंड उपनल कर्मचारी संघ की अवमानना याचिका की सुनवाई में हाईकोर्ट का सख्त रुख । सरकार से 20 नवम्बर से पूर्व अदालत के आदेशों के पालन की रिपोर्ट मांगी ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह टेलरिगं कपडे सिलाई का काम करता है। उसकी दुकान मिलक रामपुर में है तथा आर्थिक रुप से गरीब है । टेलरिगं का काम नहीं चल रहा था और पैसा कमाने के चक्कर में  स्मैक के धन्धे में आ गया । वह स्मैक अपने मौहल्ले के इसरार नामक व्यक्ति से लेकर आता था जिसे वह लालकुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र मे स्मैक पीने वालो ग्राहको के स्पलाई करता है । आज वह स्मैक बेचने लालकुआं /हल्द्वानी जा रहा था कि पुलिस टीम ने  पकड लिया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना में मुकदमा एफआईआर दर्ज कर दी गई है । जिसकी विवेचना उ0नि0 दीपक बिष्ट द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 262 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 26 लाख रूपये बरामद हुई है ।
*गिरफ्तार व्यक्तिः-*
आलीम पुत्र साविर निवासी मोहल्ला नया गांव थाना मिलक जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र-35
पुलिस टीम में
*1-* व0उ0नि0 श्री बलवन्त सिंह कम्बोज
*2-* उ0नि0 जगदीप सिंह
*3-* कानि0 किशन सिंह
*4-* कानि0 प्रकाश बिष्ट
*5-* कानि0 भानू प्रताप
*एस0ओ0जी0 टीम*
*1-* श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी एसओजी नैनीताल
*2-* कानि0 त्रिलोक सिंह
*3-* कानि0 अशोक रावत
*4-* कानि0 कुन्दन कठायत
*5-* कानि0 अनिल गिरी  शामिल थे ।
ईनामी राशि- डॉ0 नीलशे आनन्द भरणे, पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र द्वारा पुलिस टीम को 10,000/-तथा  पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा 5000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी है ।

ALSO READ:  राष्ट्रपति की प्रस्तावित नैनीताल यात्रा को लेकर राज्यपाल ने की अधिकारियों के साथ बैठक । राष्ट्रपति के भ्रमण को दिव्यता और भव्यता से सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तैयारियों के निर्देश ।
Ad Ad

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page