नैनीताल । नैनीताल में गुरुवार को मौसम खराब रहा और अपरान्ह में करीब 2 बजे हिमकण गिरने लगे । हिमकणों का गिरना कुछ ही क्षणों में बंद हो गया ।
यहां आज दिन में धूप छांव का मौसम बना था । इस दौरान सर्द हवाएं चलने से तापमान में काफी गिरावट आ गई । अपरान्ह में आसमान बादलों से ढक गया और कुछ क्षणों के लिये हिमकण गिरने लगे । जो लोगों में कौतूहल का विषय बन गए । हिमकण गिरना कुछ क्षणों में बंद हो गया और शहर की पहाड़ियों में पुनः हल्की धूप निकल आई ।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश होने की कम सम्भावना जताई है ।