नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट की नई मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी का गुरुवार को हाईकोर्ट बार सभागार में बार एसोसिएशन द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें न्याय के देवता गोलज्यू की मूर्ति भेंट की गई ।
  इस अवसर पर  मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितू बाहरी ने कहा कि बार व बेंच का लक्ष्य वादकारियों को न्याय दिलाना है और हमारा लक्ष्य हो कि वादकारी को कोर्ट से बाहर जाते समय न्याय मिलने की संतुष्टि हो । उन्होंने कहा कि कोर्ट 15 से 20  ऐसे युवा अधिवक्ताओं की तलाश कर रही है, जिनकी योग्यता, अनुभव का लाभ कोर्ट व वादकारियों को मिले । न्यायमूर्ति बाहरी ने  कहा कि अधिवक्ताओं की कुछ मांगें पहले से ही विचाराधीन हैं और उन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से कठिन मेहनत करने का आह्वान किया ।
         बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.सी.एस.रावत ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन हाईकोर्ट की पहली  महिला मुख्य न्यायाधीश का स्वागत करने में गौरव का अनुभव कर रही है । कहा कि उनके लम्बे न्यायिक कैरियर के लाभ उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेगा ।  डी सी एस रावत ने  हाईकोर्ट परिसर को वाईफाई जोन बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए जेनेरेटर लगाने, हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की लाइब्रेरी को यहां के अधिवक्ताओं के लिए भी खोलने, बरसात में अधिवक्ताओं को भीगने से बचाने के लिए ‘अम्ब्रेला फ्री ज़ोन’ बनाने की मांग की।
बार एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी और बार कार्यकारिणी ने मुख्य न्यायाधीश को न्याय के देवता ‘गोल्ज्यू’ की हाथ से बनी प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, बार कौंसिल अध्यक्ष डॉ. एम.एस.पाल, अवतार सिंह रावत, एम.सी.पंत, डी.के.शर्मा, पुष्पा जोशी, एम.सी.कांडपाल, सिद्धार्थ साह, मेनका त्रिपाठी, श्रुति जोशी, डी.के.जोशी, प्रभाकर जोशी, रोहित गौड़, सय्यद नदीम मून, विकास गुगलानी, पांडे, मयंक पांडे, प्रसन्ना कर्नाटक,भुवनेश जोशी,पी सी पेटशाली सहित बड़ी संख्या में बार के सदस्य मौजूद रहे।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page