नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल पेट्रोल में तेल भराने को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक व पर्यटकों के बीच मारपीट हो गई। टैक्सी चालक की शिकायत पर मामले में पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ कारवाई की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सूखाताल पेट्रोल पंप में गाड़ी में तेल पहले डलाने को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक व यूपी के पर्यटक के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो दोनों के बीच हाथापाई हो गई। हाथापाई के दौरान पेट्रोल पंप में भगदड़
मच गई। मारपीट को रोकने जब क्षेत्रीय लोग जमा हुए तो हाथापाई कर रहे युवक मौके से फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस मौके से फरार पर्यटकों को मंगोली से पकड़ कर ले आई। जिसके बाद कोतवाली में भी दोनो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि गाजियाबाद जनिवासी जुबेर व साकिब अली के खिलाफ पुलिस एक्ट में चलान कर छोड़ दिया है।