नैनीताल । नैनीताल व आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में विगत रात्रि से बारिश हो रही है जो रुक रुककर आज दिन में भी जारी है । इस दौरान कई बार हल्के ओले भी गिरे । जिससे तापमान में काफी गिरावट आई है ।
नैनीताल के कई हिस्सों में रात्रि से विद्युत व जलापूर्ति बाधित रही । जो दोपहर बाद बहाल हो सकी । लगातार बारिश के बीच शहर की पहाड़ियां घने कोहरे से ढकी हुई हैं । यहां अपरान्ह तक हिमपात नहीं हुआ था । जिससे यहां पहुंचे पर्यटकों में निराशा है ।