नैनीताल । सुखाताल निवासी वरिष्ठ नागरिक तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 38 वर्ष प्राध्यापक रहे कृष्ण चन्द्र पन्त का निधन हो गया है । वे 91 वर्ष के थे । उनके निधन से पूरे शहर में शोक का माहौल है । उन्हें पिछले माह ब्रेन स्ट्रोक पड़ा था तब से वे अस्वस्थ्य थे । आज उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई थी । जिस कारण उन्हें बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया । जहां के उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया था । लेकिन उनका रास्ते में ही देहावसान हो गया ।

स्व0 के सी पन्त भौतिक विज्ञान के शिक्षक थे । खेलों में उनकी विशेष रुचि रही ।  हॉकी के जाने माने खिलाड़ी होने के साथ ही वे धावक थे तथा फूटबाल के साथ वेट लिफ्टिंग भी करते थे । सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब में सक्रिय रहे ।  स्व0 श्री पंत का कुमाऊंनी कविता में उल्लेखनीय योगदान रहा । उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हुई। वे कुमाऊनी में कविता पाठ तथा होली गायन करते थे।विलक्षण प्रतिभा के धनी स्व0 श्री पन्त की  दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है । उनके भाई गोविंद बल्लभ पंत  भारतीय रेलवे की हॉकी टीम के खिलाड़ी रहे । उनका अंतिम संस्कार पाइन्स घट में शनिवार 15 अप्रैल को 9.30 बजे प्रातः किया जाएगा।

ALSO READ:  सेना में लेफिटनेंट बनी शिवानी नेगी । युवाओं के लिये बनी रोल मॉडल ।

श्री राम सेवक सभा  सहित कूटा के पदाधिकारियों मुकेश जोशी ,जगदीश बवाड़ी, कूटा अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी ,कमलेश ढौंडियाल सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ,अनिल गड़िया,बिमल चौधरी , मनमोहन नयाल ,ललित ढौंडियाल ,सुनील पंत ने गहरा दुख एवम शोक व्यक्त किया है ।

ALSO READ:  सेना में लेफ्टिनेंट बनी शिवानी नेगी । युवाओं के लिये रोल मॉडल है शिवानी ।

स्व0 के सी पन्त सेवा समिति भवन गोवर्धन हॉल मल्लीताल के भी सदस्य थे । उनके निधन पर सेवा समिति भवन के अध्यक्ष ई.डी सी एस खेतवाल व सचिव डॉ0 सरस्वती खेतवाल ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You cannot copy content of this page