नैनीताल। मूल रूप से भीमताल ब्लॉक के अधोड़ा एवं नैनीताल मल्लीताल निवासी उत्कर्ष नैनवाल शनिवार को आईएमए से पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। उत्कर्ष की कक्षा आठ तक की पढ़ाई नैनीतल सेंट जोसेफ में हुई, नौवीं के बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हुई। यहां से पहले एनडीए और फिर आईएमए में प्रशिक्षण लेकर सेना में अफसर बनने का सफर पूरा किया। उत्कर्ष का परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से नहीं रहा। उनके पिता दयानंद नैनवाल एलआईसी में प्रशासनिक अधिकारी हैं। मां दीपा नैनवाल प्राथमिक विद्यालय जमीरा भीमताल में सहायक शिक्षिका हैं। भाई आकाश नैनवाल नैनीताल सेंट जोसेफ में दसवीं कक्षा में हैं। उत्कर्ष बहुत अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी हैं। स्पोट्र्स में भी काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी व माता-पिता को दिया है। इधर उनकी सफलता पर राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री बंशीधर कांडपाल ने खुशी व्यक्त करते हुए बच्चे व माता-पिता को बधाई दी है।