नैनीताल। नैनीताल जिले के भूमियाधार निवासी प्रतिष्ठित ठेकेदार प्रमोद साह का लम्बी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया। वे करीब 50 वर्ष के थे । हंसमुख व खुशमिजाज प्रमोद साह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, दो भाई व पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये है। उनका लम्बे समय से हल्द्वानी व दिल्ली में इलाज चल रहा था। गुरूवार देर रात दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही भूमियाधार सहित नैनीताल, भवाली, हल्द्वानी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से भूमियाधार लाया जा रहा है। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों के लोगों सहित विधायक सरिता आर्य, वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रेक बिष्ट, ग्राम प्रधान सुनीता आर्य, बीडीसी अंजू बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट, आनंद बिष्ट, हरेन्द्र बिष्ट, पालिका अध्यक्ष भवाली संजय वर्मा ने शोक प्रकट किया है। बताया गया है कि उनके पिता स्व0 मोहन लाल साह भी प्रतिष्ठित ठेकेदार थे और भूमियाधार के सभापति भी रहे ।