नगर पालिका की टीम ने मल्लीताल बाजार में अतिक्रमण का जायजा लिया ।

 

नैनीताल । नैनीताल में नियमविरुद्ध चल रहे दो होम स्टे पर 10-10 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है जबकि दो होटलों को नोटिस जारी किये गए है ।

 

 जिला पर्यटन अधिकारी व प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नैनीताल अतुल भंडारी ने बताया कि जी पी गेस्ट हाउस और श्री होम्स मॉल रोड नैनीताल का बिना पंजीकरण संचालन किए जाने पर दस- दस हजार का चालान किया गया है । जबकि सूर्या हॉलिडे होम, होटल एलफीन को नियमावली में दिए गए नियमों का उल्लंघन करने पर नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि होटलों की चेकिंग लगातार जारी है ।
  इधर सोमवार को नगर पालिका की एक टीम ने पुलिस बल व होमगार्ड के जवानों के साथ मल्लीताल बाजार का निरीक्षण किया और व्यापारियों को नालियों के ऊपर अतिक्रमण न करने के सख्त निर्देश दिए । इस दौरान कई बार इस टीम के साथ व्यापारी नेताओं की कहासुनी भी हुई ।
पालिका कर्मियों ने व्यापारियों को सड़क में अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी है ।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page