नैनीताल । नैनीताल में शुक्रवार की रात हल्की बारिश हुई । जिसके बाद यहां लगातार मौसम खराब बना हुआ है ।
यहां शनिवार की सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा हुआ है और पूर्वान्ह 11 बजे बाद बुंदाबांदी हो रही है । यह बुंदाबांदी व हल्की बारिश अपरान्ह तक जारी रहने की संभावना है ।
मौसम विभाग ने अपरान्ह बाद बुंदाबांदी रुकने व हल्की धूप निकलने की संभावना व्यक्त की है । जबकि 12 नवम्बर को हल्की धूप निकलने की संभावना है ।
यहां दो दिन से मौसम खराब रहने व हल्की बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आ गई है । लोगों ने ठंड से बचने के लिये गर्म कपड़े निकाल लिए हैं । साथ ही लोग हीटर व अंगीठी का भी सहारा ले रहे हैं ।