नैनीताल । उत्तराखण्ड क्रांति दल के बयोवृद्ध नेता,पूर्व नगर अध्यक्ष व सहायक शिक्षा निदेशक के पद से सेवानिवृत्त नवीन लाल साह का आज पूर्वान्ह में निधन हो गया । वे वर्तमान में बरेली में अपनी बेटी के साथ रहकर अपना इलाज करा रहे थे । दोपहर बाद उनका शव नैनीताल लाया गया और बाद में पाईंस स्थित श्मशान घाट में उनकी अंत्येष्टि कर दी गई । उनके निधन पर उक्रांद नेताओं सहित शहर के अन्य संगठनों ने शोक व्यक्त किया है । नवीन लाल साह करीब 93 वर्ष के थे । वे अपने पीछे पत्नी,तीन पुत्र व एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
स्व0 नवीन लाल साह उत्तर प्रदेश विद्यालय निरीक्षक संघ के आजीवन सदस्य, संरक्षक प्राचार्य परिषद्, अध्यक्ष उत्तराखण्ड शिक्षा भारती सोसायटी, कार्यकारिणी सदस्य मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सीआर०एस०टी० इण्टर कालेज, अध्यक्ष मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर, मानद सदस्य शारदा संघ, उपाध्यक्ष श्री हरि कीर्तन सभा, पूर्व उपाध्यक्ष डीएसए, जीमखाना, नगर अध्यक्ष उ०क्रा०द० नैनीताल, पूर्व सदस्य जिला चिकित्सा प्रबन्ध समिति, सदस्य सर्वोच्च सलाहकार समिति उक्राद, पूर्व सदस्य जिला शिक्षा समिति नैनीताल, पूर्व स्टेट कमिश्नर स्काउट, उत्तर प्रदेश, पूर्व वरिष्ठ सदस्य विद्यालय कार्यकारिणी समिति, बी०एस०एम० ई० कालेज, बाजपुर आदि सम्मिलित हैं। इनके निधन पर पदम श्री अनूप साह, पूर्व विधायक, डा० नारायण सिंह जन्तवाल, कमलेश चन्द्र पाण्डे, कुमाऊं विश्व विद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो0 ललित तिवारी, रामसेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाड़ी, अध्यक्ष विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ भूपाल सिंह करायत, अम्बादत्त बवाड़ी, के०सी० उपाध्याय, प्रकाश पाण्डे, खीमराज बिष्ट, शिक्षक एवं सदस्य प्रबन्ध समिति सीआरएसटी इण्टर कालेज, घनश्याम लाल साह, सुरेश लाल साह, चेत सिंह बिष्ट, के०सी पंत, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम नारायण, अध्यक्ष कुर्माचल बैंक विनय साह, पूर्व अध्यक्ष आलोक साह,प्रो० पी०के० पाण्डे सहित अन्य गणमान्य लोगों ने शोक संवदेना व्यक्त की।