नेहरू युवा केंद्र नैनीताल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी डॉल्वी तेवतिया ने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक जिले के सभी विकास खंड में हर घर तिरंगा रैली व प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। इस क्रम में विकास खंड धारी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संजय डंगवाल के द्वारा रैली का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राम सिंह कैड़ा उपस्थित रहे।
लालकुआं की राष्ट्रीय स्वयंसेवी प्रियंका जोशी और गोलापार के प्रकाश सिंह बिष्ट ने भी हल्द्वानी में आयोजित विभिन्न रैली में युवा मंडलों के साथ जोरों शोरो से प्रतिभाग किया।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र नैनीताल द्वारा 1 अगस्त से 15 अगस्त तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमे जिले से सभी विकास खंडों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जैसे की प्रभात फेरी, रैली, चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्कूलों तथा सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान इत्यादि