नैनीताल । उत्तराखण्ड ओ बी सी आयोग ग्रामीण व शहरी निकायों में ओ बी सी के लिये सीटें आरक्षित करने से पूर्व ट्रिपल टेस्ट के सम्बंध में जनसुनवाई कर रहा है । इस क्रम में नैनीताल जिले में 3 दिन यह सुनवाई होनी है । जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बताया कि 21 सितम्बर को सर्किट हाउस हल्द्वानी,22 सितम्बर को विकास भवन भीमताल व 23 सितम्बर को नैनीताल क्लब में जनसुनवाई होगी । उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, नगर निगम हल्द्वानी के नगर आयुक्त व समस्त नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से इन बैठकों में उपस्थित रहने को कहा है ।