नैनीताल । डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पद पर एकमात्र नामांकन होने पर एन एस यू आई के अधिकृत प्रत्याशी आयुष आर्या के निर्विरोध निर्वाचित होने पर छात्रों, एन एस यू आई व नगर कांग्रेस कमेटी ने खुशी जाहिर की है।
इस अवसर पर आयुष आर्या ने परिसर के सभी छात्र- छात्राओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह निरंतर छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहते हुए परिसर की प्रगति के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अपने नगर कांग्रेस परिवार व एन एस यू आई के वरिष्ठ नेताओं का भी आभार व्यक्त किया।
नामांकन के अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल, नगर महामंत्री कैलाश अधिकारी,नगर सचिव बंटू आर्या,प्रदेश सचिव एन एस यू आई रोहित जोशी,जिलाध्यक्ष शार्दुल नेगी, विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार,जिला उपाध्यक्ष ललित सिंह बोरा,विमल बृजवासी, प्रियांशु बेलवाल,महेश जोशी,शुभम प्रसाद,संदीप जलाल आदि भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि एन एस यू आई के नगर अध्यक्ष आयुष आर्या के निर्विरोध निर्वाचित होने पर नगर कांग्रेस परिवार की ओर से बधाई दी । कहा कि आयुष आर्या लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों में सक्रिय रहते हुए विगत दो-तीन वर्षों से डी.एस.बी.परिसर में छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहे।
पूर्व विधायक संजीव आर्य,जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल,पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल,पालिकाध्यक्ष डा.सरस्वती खेतवाल,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डा.भावना भट्ट,जिलाध्यक्ष विधि कांग्रेस कमलेश तिवारी,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडेय,जिला बार- महासचिव दीपक रुबाली,पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, संजय कुमार,सचिन नेगी, सभासद सपना बिष्ट,अंकित चंद्रा,पप्पू कर्नाटक,जिला सचिव राजेंद्र सिंह कोटलिया,रणजीत सिंह महरा,धीरज बिष्ट,कनक साह,प्रेम शर्मा,गोपाल सिंह बिष्ट,राजेंद्र व्यास,त्रिभुवन फर्त्याल,कुन्दन बिष्ट,नगर अध्यक्ष एस.सी.कांग्रेस सचिन कुमार, प्रदेश महासचिव यूथ कांग्रेस संजय कुमार,पवन जाटव,विनोद परिहार,जिलाध्यक्ष यूथ सेवादल कमल जोशी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुंदर मेहरा, मयंक बिष्ट,शुभम बिष्ट,रितिक बिष्ट,हर्षित शर्मा आदि ने भी आयुष आर्या की जीत पर खुशी जताई है ।



