उत्तराखण्ड में पिछले तीन दिन से रुक रुककर भारी बारिश हो रही है । इस दौरान कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो रही है । जिससे फसलों व बागवानी को काफी क्षति हो रही है । राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अभी गेहूं की कटाई भी नहीं हुई है । जिसे बेमौसम हो रही बारिश से भारी नुकसान हो रहा है ।
इस बीच सोशियल मीडिया में एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसे उत्तराखंड के एक गांव का बताया जा रहा है । वायरल वीडियो में इसे अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र का बताया जा रहा है । जिसमें बड़े बड़े ओले गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं । जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है ।