नैनीताल । आजादी के अमृत महोत्सव के दिन एसडीएम धारी योगेश मेहरा को धारी स्थित उप निबंधक एवं उप कोषागार कार्यालय बंद मिला। इतना ही नहीं उक्त दोनों कार्यालयों में 15 अगस्त को झंडारोहण भी नहीं हुआ। उक्त मामले को एसडीएम ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों से दो दिन‌ के अंदर तथ्यपरक एवं युक्तियुक्त स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। साथ ही उन्होंने तहसील व एसडीएम कार्यालय धारी में तैनात पांच कर्मचारियों के अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे भी स्पष्टीकरण मांगा है।
एसडीएम ने बताया धारी स्थित उपनिबंधक व उप कोषागार कार्यालय में 15 अगस्त को ध्वजारोहण नहीं हुआ वहां के कर्मचारी व अधिकारी समीप पर स्थित तहसील धारी के प्रांगण में भी नहीं आए। राष्ट्रीय पर्व पर इस तरह की लापरवाही उचित नहीं है। इसके अलावा तहसील धारी में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व एक कनिष्ठ सहायक, एसडीएम कार्यालय में तैनात दो कनिष्ठ सहायक एवं एक अन्य कर्मचारी 15 अगस्त को अनुपस्थित रहे। बताया राष्ट्रीय पर्व पर बिना किसी पूर्व सूचना अनुमति के अनुपस्थित रहना उनकी उदासीनता को प्रदर्शित करता है शासन और जिला प्रशासन से निर्गत दिशा निर्देशों का अनुपालन न करना स्वेच्छाचारिता का घोतक है। इस मामले में दो दिन के भीतर कर्मचारियों व अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है, संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

By admin

"खबरें पल-पल की" देश-विदेश की खबरों को और विशेषकर नैनीताल की खबरों को आप सबके सामने लाने का एक डिजिटल माध्यम है| इसकी मदद से हम आपको नैनीताल शहर में,उत्तराखंड में, भारत देश में होने वाली गतिविधियों को आप तक सबसे पहले लाने का प्रयास करते हैं|हमारे माध्यम से लगातार आपको आपके शहर की खबरों को डिजिटल माध्यम से आप तक पहुंचाया जाता है|

You missed

You cannot copy content of this page