नैनीताल । बागेश्वर के रतवे गांव के गधेरे में हत्याकर दफनाई गई दो वर्ष की बच्ची के कातिल को पकड़ लिया गया है । कातिल ने बच्ची की हत्या करने से पहले उसके साथ दुराचार भी किया था । बच्ची का शव 18 जून को गधेरे से निकाला गया था ।
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए रविवार को बताया कि रतवे गांव में धीरज तिवारी के घर में एक नेपाली परिवार किराए में रहता था । इस परिवार की एक महिला के साथ जो कि इस बच्ची की भाभी बताई जा रही है,के साथ धीरज के अवैध सम्बन्ध थे । जिन्हें दो साल की बच्ची ने देख लिया । इन सम्बन्धों का खुलासा होने के डर से धीरज ने इस अबोध बच्ची को न केवल गला दबाकर मार दिया वरन उससे पहले उसने बच्ची के साथ दुराचार भी किया । मृत बच्ची को वह निकट के गधेरे में दफना आया । लेकिन बात छुपी नहीं रही और पुलिस को जानकारी दे दी गई । जिसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव गधेरे से निकाला और उसका पोस्टमार्टम कराया । जिसमें हकीकत सामने आया और शक के आधार पर मकान मालिक को पकड़ा तो उसने सच उगल दिया । जिसे आज गिरफ्तार कर लिया । उसके खिलाफ हत्या,पोक्सो सहित कई अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है ।