नैनीताल । उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री रहे स्व0 प्रताप भैय्या की 12 वीं पुण्य तिथि पर कल 23 अगस्त को भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा । साथ ही समाज से चयनित मूर्धन्य लोगों को प्रताप भैय्या अवार्ड प्रदान किया जाएगा ।
भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने बताया कि यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से विद्यालय के आचार्य नरेंद देव सभाहॉल में होगा । इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्व0 प्रताप भैय्या को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी । साथ ही प्रताप भैय्या स्मृति अवार्ड दिए जाएंगे । इस मौके पर स्कूली बच्च्चों द्वारा अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे ।