नैनीताल । डीएसबी परिसर नैनीताल में स्व0 डॉ0 सुचेतन साह की प्रथम पुण्य तिथि पर जीबी पंत पुस्तकालय में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इसके अलावा डॉक्टर सुचेतन साह के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई जिसमें उनके छात्र जीवन से लेकर डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में लाइब्रेरियन बनने तक के विभिन्न चलचित्र प्रदर्शित किए गए । जिसे देखकर सभी भावुक हो गए। कार्यक्रम का आयोजन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ लाइब्रेरी प्रोफेशनल उत्तराखंड तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय ने किया। कार्यक्रम में निदेशक डी एस बी परिसर प्रो एल एम जोशी ने कहा की डॉक्टर सुचेतन लोकप्रिय एवं ऊर्जा से भरे थे । लखनऊ केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रो एम पी सिंह ने कहा कि डॉक्टर सूचेतन युवाओं के मित्र थे तथा मिलनसार थे ।प्रो नीता बोरा शर्मा ने कहा वे पुस्तकालय के प्रसार में प्रथम थे तथा विद्याथियों को हमेशा सहयोग करते थे ।डॉ0 मनोज बिष्ट ने उनके खिलाड़ी होने पर तथा सीआरएसटी ओल्ड ब्वायज क्लब के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का संचालन प्रो0 ललित तिवारी किया उन्होंने डॉ0 सुचेतन के जीवन वृत प्रस्तुत करते हुए उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । डॉ0 एस के सोनकर ने सभी का धन्यवाद किया । कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, डॉ0 सुचेतन को पुष्पांजलि , कुलगीत तथा दो मिनट का मौन रखा गया। डॉ0 सुचेतन की माताजी श्रीमती मीरा साह ,पत्नी डॉक्टर कर्णिका साह को शॉल उड़ाया गया तथा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया । पुण्य तिथि पर डॉ0 सुचेतन साह को समर्पित पुस्तक मैनेजमेंट ऑफ मॉडर्न लाइब्रेरी इन न्यू नॉर्मल का विमोचन किया गया ।पुस्तक के संपादक प्रो एम पी सिंह तथा डॉ0 एसके सोनकर तथा पुस्तक कर्वेटी प्रेस इंदु बुक सर्विस न्यू दिल्ली ने प्रकाशित की है । अतिथियों को प्रतीक चिन्ह तथा शॉल उड़ाकर धन्यवाद दिया गया।कार्यक्रम ऑनलाइन भी देखा गया । कार्यक्रम में प्रो हरीश बिष्ट परीक्षा नियंत्रक, प्रो0 इंदु पाठक, प्रो0 नंद गोपाल साहू, प्रो लता पांडे, डॉ0 सुषमा टम्टा, डॉ नीलू लोधियाल, डॉ विजय कुमार, डॉ0 दीपिका गोस्वामी,डॉ0 हिमांशु लोहनी, डॉ0 पैनी जोशी, डॉ0 शिवांगी चन्याल, डॉ.नवीन पांडे, डॉ0 कुबेर गिनती, डॉ0 ममता जोशी ,डॉ0 ललित मोहन, डॉ0 आशीष तिवारी, दिल्ली से डॉ0 एसके पांडे, डॉ0 चारु तिवारी, द्वाराहाट से राहुल साह, हल्द्वानी से प्रेम कुशवाहा, शशि, श्रद्धा, ईशा, संजय, कोमल, लखनऊ से दिशा, वसुंधरा, हिमानी, रीता पाठक, मीनू, गायत्री, विनोद, हेमंत, देवकी सहित बड़ी संख्या में शोधार्थी विद्यार्थी उपस्थित रहे।