नैनीताल । गुरु अर्जुन देव के शहीदी गुरुपर्व के मौके पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने वादकारियों और वकीलों के लिए बार कैंटीन में छबील लंगर की सेवा का आयोजन कर शहीदी गुरुपर्व को मनाया। जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं, अधिवक्ता क्लर्क व वादकारियों ने भागीदारी की ।
इस कार्यक्रम में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एम एस पाल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी सी एस रावत, उपाध्यक्ष विकास गुगलानी, सचिव सौरव अधिकारी, उपाध्यक्ष जूनियर मानवेंद्र सिंह ठाकुर, सनप्रीत सिंह अजमानी, गुरबानी सिंह, सुखवानी सिंह, अनमोल संधू, लवली ग्रोवर, सूरज सिंह, अद्वित नोलियाल, सौरभ पांडे, शालिनी ठकराल, गौरव कांडपाल, मणि कुमार बठला, विकास आनंद, बसंत सिंह, जसमीत सहोता, योगेश पचोलिया करण आनंद, हर्षपाल सेखों, अमनजोत सिंह चड्ढा सहित कई अधिवक्ता शामिल रहे ।