महिला मोर्चा ने मनाया पर्यावरण दिवस, लोगों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक ।
नैनीताल । पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता महिला मोर्चा नैनीताल द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिये पौंध वितरण किया ।
ये पौंध मुख्यतः उन लोगों को वितरित की गई जो पूर्व में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि से लाभान्वित हुए थे । इसके अलावा कुछ अन्य को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और पर्यावरण की रक्षा का संदेश देते हुए,एक एक पौधा वितरित किया गया और सभी से ये आग्रह किया गया कि वे इस पौधे को अपने अपने घर के पास लगाएं और उसका ख्याल रखें । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्षा महिला मोर्चा दीपिका बिनवाल,वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी,मंडल मंत्री आरती बिष्ट,कविता त्रिपाठी,महामंत्री कविता गंगोला, तुसी साह,सभासद प्रेमा अधिकारी,सोनू साह,राधा खोलिया व भाजपा नगर अध्यक्ष आनन्द बिष्ट आदि मौजूद थे ।