नैनीताल । सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स कल्याण संगठन ने स्वतंत्रता दिवस पर जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल के 40 बच्चों को ट्रैक शूट वितरित किये ।
स्वतंत्रता दिवस पर पेंशनर्स कल्याण संगठन की जूनियर हाईस्कूल मल्लीताल में बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता शिक्षाविद आनंद राम आर्य व संचालन मोहन सिंह सयाना ने की । इस अवसर पर स्कूल के बच्चों व स्टॉफ द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । ततपश्चात बच्चों ट्रैक शूट बांटे गए । इस कार्यक्रम में पेंशनर्स संगठन के जी सी उप्रेती,उमेश जोशी,होशियार सिंह मेहरा,के पी उपाध्याय,के एस कार्की,केदार सिंह राठौर,बहादुर सिंह बिष्ट,हेमलता जोशी,मुन्नी थापा सहित कई अन्य पेंशनर मौजूद थे ।