नैनीताल । भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के लगभग 1200 छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों को तम्बाकू निषेध सम्बन्धी शपथ प्रार्थना सभा में दिलाई गयी। इस अवसर पर मल्लीताल थाना की उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने छात्र-छात्राओं को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इसके प्रति समाज को जागरूक करना होगा और बच्चों को इससे दूर रहना चाहिए। उन्होंने बच्चों का आव्हान किया कि यदि उनके आस-पास कोई व्यक्ति नशा करके उत्पाद करता है, तो उसकी सूचना 112 नम्बर पर देकर सहयोग करें ताकि पुलिस अविलम्ब वहां पहुंकर उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कर सके। इस अवसर पर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया और स्वयंसेवियों द्वारा हंस निवास से शेरवानी तक एक जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा 1 तम्बाकू हटाओ, जीवन बचाओ, भले काम से मुंह न मोड़ो, नशे की तुम आदत छोड़ो, जन-जन का यही संदेश, नशा मुक्त हो अपना देश आदि नारे लगाये गये । स्वयंसेवियों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । जिसमें राहुल कुमार ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय, प्रियांशु आर्या ने तृतीय व कनिष्का ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और बच्चों से तम्बाकू के सेवन से दूर रहने का आव्हान किया और इसके प्रति समाज को जागरूक करने में अपना सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। इस अवसर पर कास्टेबल दीपा रजवार, मीना रिखाड़ी और विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रवीण सती. एन०एस०एस०प्रभारी डॉ० रेनू, डॉ० प्रहलाद, मीनाक्षी, मुक्ता, चन्द्रप्रकाश, उत्कर्ष बोरा, निशा बनौला, अवन्तिका गुप्ता, दरपान सिंह, आलोक साह, डॉ० नीलम, गोबिन्द बोरा आदि शिक्षक उपस्थित थे।