नैनीताल । उत्तराखंड हाईकोर्ट के 16 मई 2025 के निर्देशों के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक नैनीताल ने जिले के प्राथमिक विद्यालयों के 20 प्रधानाध्यापकों के स्थान्तरण किये हैं । इन प्रधानाध्यापकों को 10 दिन के भीतर नए विद्यालय में चार्ज ग्रहण करना होगा । इन शिक्षकों में अधिकांश शिक्षक पहाड़ से मैदान भेजे गए हैं ।
स्थान्तरित प्रधानाध्यापकों में कमला बिष्ट को पाटा खपराड़ से तल्लीताल भीमताल,उमा आर्या को बेड़चुला से इन्द्रानगर,सुषमा भीमा को जौरासी रामगढ़ से भगवानपुर धूनी नम्बर 2 हल्द्वानी,रजनी चौधरी को उमागढ़ से वैभरली नैनीताल, जया पाठक को चड्युला से बद्रीपुरा, कविता जलाल को कोटला से कठघरिया, गीता नेगी को कफूलटा से बमौरी, हिम्मत सिंह को भेवा से लामाचौड़,रुहिना मलिक को गाडेजर से गौजाजाली भेजा गया है ।


इसके अलावा ममता भट्ट को पटगली से कुसुमखेड़ा,रमा देवी को गजार से बाँसखेड़ा,रजनी रानी को गरजोली से देवरामपुर,माया नेगी को रामगढ़ मल्ला से कनकपुर कोटाबाग, दीपक कुमार को मौना तल्ला से व्यासी बेतालघाट,पूरन सिंह को गाज से हाथीखाल,भुवन चन्द्र को पटोरी से हरिपुर शिवदत्त,सतीश चंद्र को उलगौर से हरिपुर जमनसिंह,रेखा परिहार को बाघनी से शीशम भुजिया,उषा बरफाल को पटरानी से लछमपुर,मनीषा पांगती को ईजर से नयागांव कटान स्थान्तरित किया गया है ।


