नैनीताल । कुमाऊं मंडल विकास निगम से सेवानिवृत्त
प्रबंधक दिनेश उपाध्याय से 1.10 लाख रूपये की ऑनलाइन ठगी हुई है । उन्होंने घटना की प्राथमिक सूचना तल्लीताल थाने में दी है । जिसे पुलिस ने साइबर सेल को भेज दिया है ।
है ।
तल्लीताल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुमाऊं मंडल विकास निगम
से सेवानिवृत्त दिनेश उपाध्याय की ओर से थाने में शिकायती पत्र
दिया गया है जिसमें कहा गया है कि उनके घनिष्ठ मित्र प्रो. बी आर पन्त की फेसबुक आई डी हैक कर हैकर्स ने उनसे
बात की। इस दौरान हैकर ने उनका मित्र बनकर
उन्हें विश्वास में लिया और रूपयों की मांग की। अति आवश्यकीय कार्य के
लिए रूपये मांगे जाने पर उन्होंने अपने तथा अपनी पुत्री के खाते से
जल्दबाजी में अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से एक लाख दस हजार 195 रूपये
का भुगतान कर दिया। इसके बाद उन्हें एक नंबर से फोन आया और कहा गया कि
गलती से गलत एकाउंट में रूपये आ गए हैं। सामने से और रूपयों की मांग की
जाती इससे पूर्व उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने तत्काल साइबर सेल में
शिकायत की। साथ ही तल्लीताल थाने में भी शिकायती पत्र दिया है।
तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि प्रकरण
साइबर सेल को भेज दिया गया है। मामले में प्राथमिकता से जांच की जा रही है।
ठगी का शिकार हुए दिनेश उपाध्याय ने बताया कि उनसे ठगी गई धनराशि तिरुवनंतपुरम केरल स्थित एक बैंक की शाखा में जमा हुए । जिन्हें हैकर ने कुछ ही देर में निकाल लिए । उनकी शिकायत पर बैंक ने यह खाता सीज किया है । बैंक में सम्पर्क करने और मालूम हुआ कि उक्त खाता धारक उत्तर प्रदेश निवासी है । दिनेश उपाध्याय ने आमजन से इस तरह के मैसेजों से सावधानी बरतने की अपील की है । उन्होंने घटना की सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी दे दी है ।