नैनीताल । मोहान रामनगर के पनोद नाले पर स्कूटी सवार पर बाघ के हमले के कई घण्टों बाद युवक का शव बरामद हो सका है। बाघ ने युवक के आधे शरीर को खा दिया। शनिवार की रात करीब नौ बजे हाईवे के किनारे खड़े तीन युवकों पर बाघ ने हमला किया था और नफीस को बाघ उठा ले गया था। रात बीतने के बाद प्रातः से लापता युवक की तलाश मैं रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सर्पदुली रेंजर बिन्दरपाल सिंह ने बताया कि कॉर्बेट व रामनगर वन प्रभाग की टीमें युवक को खोज रही थी। रविवार के तड़के युवक का शव घटना स्थल से काफी दूरी पर घनी झाड़ियों में मिला है। शव को पीएम के लिए भेज दिया है ।