कोविड नियमों के कथित उल्लंघन के कारण बंद होने के दो साल बाद यहां निजामुद्दीन मरकज दिल्ली को बृहस्पतिवार को दो दिन के लिए फिर से खोल दिया गया, ताकि लोग शब-ए-बरात पर नमाज अदा कर सकें। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को मरकज की तीन मंजिलों को फिर से खोलने की अनुमति देते हुए कहा था कि मस्जिद का प्रबंधन यह सुनिश्चित करेगा कि आगंतुकों द्वारा कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। पुलिस के मुताबिक दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मरकज के दरवाजे खोले गए। -मरकज की प्रबंधन समिति के वकील फुजैल अहमद अयूबी ने कहा, उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार पुलिस ने आज मरवाज के दरवाजे खोल दिए।