मौसम ववभाग ने 05:50 PM बजे से दिनांक 06 Oct 2025, 08:50 PM बजे तक ) *जनपद* – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*-बद्रीनाथजी, थराली, कर्णप्रयाग, मुनस्यारी, दुग्तु, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, टनकपुर, रुद्रपुर, मुक्तेश्वर, कोटद्वार, रानीखेत चौखुटिया तथा इनके आस पास के क्षेत्र में मध्यम वर्षा के साथ आंधी/बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटा) और तीव्र से बहुत तीव्र दौर होने की संभावना है।
इधर नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में अपराह्न बाद बारिश हो रही है । शाम के समय यहां घना अंधेरा छा गया था और मूसलाधार बारिश हुई । जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ ।

