भीमताल। यहां सिद्धि विनायक बैंकटहाल में आपुण बोली, आपुण पछयांण विषय पर आयोजित कुमाऊनी गोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि पदमश्री डॉ यशोधर मठपाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सरस्वती शिशु मंदिर भीमताल के बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य वक्ता पद्मश्री डॉ मठपाल ने कहा कि आज कुमाऊनी बोली अपना अस्तित्व खोती जा रही है इसे बचाना हम सबका पहला काम है। अगर इस पर अभी ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह बोली विलुप्त हो जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से अपने घर में अधिक से अधिक कुमाऊनी बोली बोलने को कहा। पहरु के संपादक डॉ हयात सिंह रावत ने कहा कुमाऊनी में उत्तराखंड की बोली को कुमाऊनी-गढ़वाली दोनों भाषाओं में आठवीं अनुसूची में दर्जा देना पड़ेगा। जिस तरह असम और जम्मू-कश्मीर में दोनों भाषाओं को दर्जा प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुष्कर सिंह मेहरा ने कहा कि यह तो शुरुआत है आगे हम इसको एक जन आंदोलन के रूप में गोष्ठियां करेंगे और सरकार में बिगुल बजाएंगे कि कुमाऊनी बोले को आठवीं अनुसूची में दर्जा प्राप्त हो। ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कहा कि इस तरह आयोजनों से ही हमारी कुमाऊनी बोली को बचाया जा सकता है। हम सबको मिलकर आगे आना चाहिए। लोगों को अपनी पहचान के लिए कुमाऊनी शब्दों के प्रयोग के लिए जोर दिया। मंजू पांडे, हेमा हरबोला, अनिल चनौतिया, दयाल आर्य, कृपाल सिंह मेहरा, धीरज जोशी आदि वक्ताओं ने भी कुमाऊनी बोली को बचाने के लिए सभी को जागरूक होने की अपील की। राजेंद्र पांडे द्वारा गिर्दा का गाना सुनाकर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोकेश वर्मा ने नई पीढ़ी के युवाओं और बच्चों को कुमाऊनी सीखने के लिए आगे आना चाहिए। आयोजिका नमिता सुयाल ने कहा जनगणना के समय अपनी मातृभाषा कुमाऊनी को ही पत्र में दर्ज करें। इस मौके पर विनोद कुमार जोशी, केडी भारद्वाज, ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, विपिन पांडे, अनीता, प्रकाश, पुष्पा, उमा आदि मौजूद रहे। संचालन नमिता सुयाल व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुल्याल ने किया।
2….
भीमताल प्रमुख डॉ0 हरीश बिष्ट का वायदा- एक बीडीसी बैठक करायेंगे कुमाऊनी भाषा में
भीमताल। यहां आपुण बोली, आपुण पछयांण विषय पर आयोजित कुमाऊनी गोष्ठी में भीमताल ब्लॉक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट ने कुमाऊनी भाषा को बढ़ावा देने के लिए एक क्षेत्र पंचायत बैठक कुमाऊनी भाषा में आयोजित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा भीमताल ब्लॉक की एक बीडीसी बैठक पूरी तरह शुद्ध कुमाऊनी भाषा में आयोजित होगी। प्रमुख की पहल का वहां मौजूद प्रधान राधा कुल्याल, डीके शर्मा व जया बोहरा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा प्रमुख की इस पहल से निश्चित ही अधिकारियों को भी कुमाऊनी भाषा के महत्व के बारे में जानकारी मिल सकेगी। प्रमुख ने कहा वह बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं को कुमाऊनी भाषा में ही रखने को कहेंगे। गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने उनकी इस पहल का स्वागत किया और अन्य ब्लॉक के प्रमुखों से भी ब्लाक में होने वाली बैठकों में कूमाऊनी भाषा के प्रयोग पर जोर देने की बात कही है।