नैनीताल । हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के दिशा निर्देश के बाद अब उत्तराखंड हाईकोर्ट की समय सारिणी में आंशिक बदलाव हुआ है । यह बदलाव 14 जुलाई से लागू होगा ।
मुख्य न्यायधीश के दिशा निर्देशों के क्रम में रजिस्ट्रार जनरल योगेश कुमार गुप्ता द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि अब हाईकोर्ट में वादों की सुनवाई प्रथम पाली में सुबह साढ़े दस बजे से मध्याह्न डेढ़ बजे तक होगी। मध्याह्न भोजन का समय डेढ़ बजे से सवा दो बजे तक रहेगा। उसके बाद न्यायलय सवा दो बजे से साढ़े चार बजे तक न्यायिक कार्य करेगी। वहीं कोर्ट की रजिस्ट्री सुबह दस बजे से एक बजे तक कार्य करेगी । मध्यान्ह भोजन डेढ़ बजे तक चलेगा। उसके बाद पांच बजे तक कामकाज होगा।

इससे पहले कोर्ट बैठने का समय सुबह सवा दस बजे से मध्यान्ह सवा एक बजे था। मध्यान्ह भोजन का समय सवा एक बजे से 2 बजे तक और दो बजे लेकर सवा चार बजे तक कोर्ट बैठने का समय निर्धारित था। रजिस्ट्री का कार्य करने का समय सुबह दस बजे से लेकर एक बजे का था और मध्यान्ह भोजन का समय 2 बजे तक का था। दो बजे से लेकर पांच तक चलता था। जिसे अब बदलकर मुख्य न्यायधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।