नैनीताल । आशा फाउंडेशन द्वारा कैंसर के प्रति जागरूकता को लेकर नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन 5 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस रैली में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों समेत स्थानीय गणमान्य नागरिक और स्कूल और कॉलेज के छात्र भाग लेंगे।
आशा फाउंडेशन की संस्थायक आशा शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है और पिछले छः वर्षों से नगर में पिंक रैली का आयोजन करते आ रही है। कैंसर जागरूकता को लेकर कई देशों में बड़े पैमाने में पिंक रैली का आयोजन किया जाता है । भारत में भी कई महानगरों में इसका प्रचलन चल पड़ा है और कैंसर की लड़ाई में वह नैनीताल में पिंक रैली का आयोजन करते आ रही है। इस वर्ष पिंक रैली का शुभारंभ पांच अक्टूबर की सुबह 7.30 बजे डीएसए मैदान में शहर के गणमान्य लोग और नैनीताल जिला प्रशासन के पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
पिंक रैली से पूर्व सेंट मैरी कॉलेज की छात्राओं द्वारा कैंसर की गंभीरता को लेकर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 8 बजे रैली निकाली जाएगी। रैली मालरोड होते हुए इंडिया होटल से वापस मल्लीताल डी एस ए ग्राउंड में वापस लौट आएगी। इसके बाद डीएसए मैदान में आयोजित समारोह में कैंसर विशेषज्ञ इस जानलेवा बीमारी की गंभीरता पर प्रकाश डालेंगे और इस रोग से मुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव देंगे। जिसमे लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के एंडोक्राइन हैड डॉ आनंद मिश्रा, हल्द्वानी से चंदन हॉस्पिटल से कैंसर विशेषज्ञ डा शशांक बंसल, यमुना विकास प्राधिकरण की एजीएम डॉ स्मिता सिंह, सीएमओ डॉ.एच सी पंत समेत नगर के अनेक गणमान्यजन समारोह में उपस्थित रहेंगे।
आशा शर्मा ने बताया कि कोई भी अभियान युवाओं के बिना अधूरा है और आजकल कैंसर युवाओं में काफी अधिक हो रहा है। इसलिए संस्था स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अपनी मुहिम का हिस्सा बनती है जिससे कि वो अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सके।
संस्थापक आशा शर्मा ने बताया कि रैली का आयोजन गुलाबी रंग में इसलिए किया जाता है क्योंकि ब्रेस्ट कैंसर के रिबन का रंग गुलाबी होने के नाते बैनर, मंच व शहर के अनेक स्थानों में लगे बैनरों का रंग पिंक नजर आएगा । लिहाजा रैली को गुलाबी रंग में रंगने के लिए शामिल होने वाले समस्तजनों से गुलाबी रंग के परिधानों में शामिल होने की अपील की है। रैली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर के लगभग सभी विद्यालयों और कॉलेज के विद्यार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो पिंक टीशर्ट व कैप पहने कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश देंगे ।
आशा शर्मा ने बताया कि पिंक रैली कार्यक्रम में ऐसे कई लोग होंगे, जो ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रहे हैं और इस रोग से किस तरह उन्होंने खुद का बचाव किया। वह खुद भी इस रोग का शिकार होते होते बची है और यही से उन्हें कैंसर के प्रति लोगों को जागरूकता किए जाने की प्रेरणा मिली और वर्तमान में, वह न केवल कैंसर के प्रति समाज को जागरूक किए जाने प्रयास कर रही हैं, बल्कि ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को लेकर संघर्ष कर रही हैं। जिसके तहत दूर दराज के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रही हैं और निशुल्क री-यूजीबल सैनिटरी पैड वितरित कर रही हैं।
इस मुहिम के तहत उन्होंने नैनीताल के सभी सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता के साथ छात्राओं को स्वास्थ्य के ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर प्रति जागरूकता करने के साथ-साथ फ्री पैड्स दे चुकी है । उन्होंने 5 अक्टूबर को पिंक रैली को सफल बनाने के लिए स्कूली छात्रों और कॉलेज के छात्रों के साथ नगरवासियों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है।